पुलिस कर्मियों के जन सामान्य के साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार करने के सम्बन्ध पुलिस लाइन में किया गया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के माध्यम से पुलिस कर्मियों के जन सामान्य के साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार करने के सम्बन्ध में प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दो चरणों में किया गया, जिसके प्रथण

चरण का आयोजन आज दोपहर 12.00 बजे से तथा द्वितीय चरण का आयोजन 13.00 बजें से किया गया । प्रथम चरण में जनपद के समस्त पुलिस उपाधीक्षक / प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी तथा पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त निरीक्षक/उ.नि. उपस्थित रहे तथा द्वितीय चरण में समस्त थानों/चौकियों से 01-01 मु0आरक्षी व आरक्षियों को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोन्धन में बताया गया कि पुलिस एक अनुशासित बल है तथा इसकी कार्यप्रणाली अन्य विभागों से अलग है । पुलिस का कार्य जनता की सुरक्षा करना एवं समाज में शान्ति बनायें रखना है । पुलिस की जनता मे अलग पहचान है,यदि पुलिस जनसामान्य के साथ मर्यादित व्यवहार नही करेगी तो जनता मे पुलिस के प्रति गलत धारणा बनेगी । पुलिस की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि जनता में उसकी स्वीकार्यता हो तथा जनता पुलिस को अपना सहयोगी एवं

मददगार समझें । पुलिस के लिए नितान्त आवश्यक है कि वह स्वयं लोगों के साथ मर्यादित एवं शिष्ट व्यवहार करें, थाने पर आने वाले हर जरुरतमंद के दुख दर्द एवं पीड़ा को धैर्य एवं सहानुभूतिपूर्वक सुनें एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निवारण करने का हर संम्भव प्रयास करें । इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में सन्त कीनाराम महाविद्यालय से आये हुए विशेषज्ञ श्री अरविन्द कुमार पाठक व श्री रविशंकर यादव द्वारा जनता के साथ पुलिस द्वारा सद्व्यवहार करने सम्बन्धित विषयों पर विस्तृत रुप से व्याख्यान किया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री राजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Translate »