आयुष्मान भारत अन्तर्गत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम मे “हेल्थ एण्ड वेलनेस एम्बेसडर प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।विकास खण्ड बभनी के ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर मंगलवार को आयुष्मान भारत के अन्तर्गत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।प्रशिक्षण के दौरान किशोर व किशोरियों के पोषण व स्वास्थ्य की जानकारी दी गयी।

ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी मे मंगलवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस एम्बेसडर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया प्रशिक्षण का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी के अधिक्षक डा० गिरधारी लाल ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।चार दिवसीय प्रशिक्षण मे शिक्षको को स्कूल मे पढ़ने वाले किशोरों व किशोरियों के पोषण,

स्वास्थ्य ,स्वच्छता ,भावनात्मक कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक सम्बन्ध,मूल्य व जिम्मेदार नागरिकता ,जेण्डर समानता ,मादक पदार्थो के दुरूपयोग की रोकथाम व प्रबंधन ,इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना जैसे विषयो पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रशिक्षक डॉ० देवेन्द्र कुमार व ए.आर.पी. संतोष

कुमार यादव हैं इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सहित राजकीय इण्टर कालेज,हाई स्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Translate »