रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)- सावन माह के आख़िरी सोमवार को ग्राम खैरी बीजपुर में झंडी पहाड़ी
पर स्थित प्राचीन झंडेस्वर महादेव मंदिर पर कलश यात्रा के बाद शिवलिंग और शिव पार्वती जी की मूर्ति को स्थापित किया गया एवं प्राण प्रतिष्ठा किया गया। यह मन्दिर पहले छोटी चबूतरे के रूप मे थी, लेकिन गांव में
रहने वाले मनोज कुमार बैस पुत्र मंसाराम बैस ने मन्दिर बनवाने का संकल्प लिया और अन्त में मनोज कुमार बैस के अथक परिश्रम एवं गांव वालो के सहयोग से श्री झंडेस्वर महादेव जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया। इस अवसर पर नागा साधुओं का भी आगमन हुआ और महाकाल का पूजन किया और भक्तों को आशिर्वाद भी दिया। इस धार्मिक कार्य में मुख्य रूप से मनोज कुमार बैस, विनोद कुमार बैस ,मंसाराम बैस ,राजू कुमार बैस ,ललसाराम बैस ,रामगोविंद बैस, कांता राम बैस, गौरी शंकर रामलाल, पन्ने लाल, रामकृपाल छोटेलाल, देवलाल एवं अन्य गांव वालों का सराहनीय योगदान रहा,मंगलवार को महाप्रसाद का आयोजन होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal