सनबीम स्कूल परिसर रावर्टसगंज में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे ही धूमधाम से मना

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सनबीम स्कूल परिसर रावर्टसगंज में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 के दृष्टिगत सामाजिक दूरी के साथ बडे ही धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण का कार्यक्रम निदेशक रितेश चौरसिया, मुकेश सिंह, संदीप चौरसिया की उपस्थिति में किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया व झंडे को सलामी दी गई तदुपरांत छात्र- छात्राओं ने उपस्थित सभी अतिथिगण का कदमताल के साथ स्वागत किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम किए गए

इस अवसर पर कक्षा नौवीं से बारहवीं कक्षा मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कक्षा नौवीं से मुस्कान, श्रेया दसवीं से सान्या, कनिष्क, सैफ ग्यारहवीं से सुधांशु, आर्या, कुमकुम बारहवीं से दिव्यानी, अदिति, श्रेया, श्रीनी, आख्या व अंशीका रानी को प्रमाण पत्र दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमीत केo एसo व उपप्रधानाचार्य आनंद सिंह ने राष्ट्र प्रेम व त्याग का संदेश दिया तथा बच्चों को देश के प्रति कुछ कर गुजरने का हौसला दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में याशिका, श्रेया, अंशीका, गुरुभजन, प्रत्यांशी, जागृति, गुजंन, शालिनी, प्रिया, पलक, कोमल, कुश, अक्षित, आस्था आदि बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका रजंना सिंह, छात्र अतीक्ष व अश्वी ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक गण व अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा तथा कार्यक्रम के अंत मे संजू शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Translate »