ओमप्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज सोनभद्र- न्याय पंचायत बुटवेढवा के अम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज विकास खंड दुद्धी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ महिला प्रतिनिधि तारा देवी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान आ
स्वालम्बन एवं बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन कराने की शपथ ली गई। प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत अगस्त से दिसंबर 2021 तक चलने वाले विशेष अभियान का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय स्तर पर वरिष्ठ महिला अभिभावक /जनप्रतिनिधि द्वारा ध्वजारोहण के लिए शासन से निर्देशित किया गया था ! महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन एवं विद्यालय में 6 से 14 वर्ष के बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन हेतु जागरूकता अभियान तथा सहयोग प्रदान करने हेतु ग्राम प्रधान तारा देवी प्र०अ० अंजू रानी शालिनी कुमारी पद्मावती देवी, चंचला कुमारी एवं श्वेता जायसवाल, विद्यालय प्रबंध समिति के महिला सदस्यों को शक्ति योद्धा सम्मान पत्र प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, अध्यक्ष राजाराम एवं प्रधानाध्यापक राजकमल के द्वारा
दिया गया प्रधानाध्यापक राज कमल यादव ने विद्यालय में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि २०२१-२२ में बच्चों का नामांकन लगभग ३७० हो चुका है अभी नामांकन जारी है पिछले सत्र के एमडीएम प्रतिपूर्ति की राशि भुगतान हेतु बैंक में सूची प्रेषित है खाद्यान्न बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है निशुल्क पाठ्य पुस्तक अगले सप्ताह से वितरित किए जाएंगे !माह सितंबर से विद्यालय खोले जाने की सूचना प्राप्त हुई है! विद्यालय विकास योजना का प्रस्ताव भी ग्राम प्रधान तारा देवी एवं प्रतिनिधि संजय कुमार को सौपते हुए
कहा कि विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत कुछ कार्य अवशेष है जिसमें कक्षा का टेइलीकरण छत मरम्मत खेल मैदान समतलीकरण हेतु मिट्टी भराव गेट निर्माण जर्जर चारदीवारी एवं इंटरलॉकिंग का कार्य होना प्रस्ताव में दिया गया है! ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि द्वारा आश्वासन दिया दिया गया कि विद्यालय का हर संभव विकास किया जाएगा विद्यालय शिक्षा का मंदिर है जहां बच्चों में ज्ञान का दीप जलाया जाता है बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए हम सदैव तैयार रहेंगे। इस अवसर पर अनुराग तिवारी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal