– वरिष्ठ लोक साहित्यकार डॉक्टर अर्जुनदास केशरी को दीर्घकालीन साहित्य सेवा के लिए किया गया सम्मानितसोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत भूतात्विक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक, प्राकृतिक स्थलो के संरक्षण, संवर्धन, पर्यटन विकास के क्षेत्र में अनवरत 21 वर्षों से कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय पर ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी द्वारा ध्वजारोहण
किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि-आज हमें गर्व है कि हम स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं यह दिन हमारे पूर्वजों के त्याग, बलिदान, तपस्या का प्रतिफल है। हमें अपने स्वतंत्रता को अक्षुणय बनाए रखने के लिए निरंतर जागरूक रहना होगा। पराधीनता के समय वर्तमान सोनभद्र मिर्जापुर जनपद का दक्षिणांचल कहा जाता था, महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के शंखनाद को दक्षिणांचल वासियों ने सुना और अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए तैयार हुए। सन 1921 से 1947 तक चलने वाली स्वतंत्रता आंदोलन में इस क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ब्रिटिश हुकूमत के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक शोषण के शिकार हुए फिर भी वे न डिगे न रुके। इन महान क्रांतिकारियों में सोनभद्र जनपद के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के निवासी, रईस, व्यापारी, टाउन एरिया चेयरमैन बलराम दास केसरवानी, अली हुसैन उर्फ बेचू,चंद्रशेखर वैद्य, मोहनलाल गुप्ता, परासी गांव के मिर्जापुर के गांधी कहे जाने वाले पंडित महादेव चौबे, पंडित प्रभा शंकर चौबे, पंडित देवेंद्र नाथ चौबे, पंडित श्रीकांत शर्मा, हरिवंश धागर, विष्णु धागर, शंकर माझी, राम हरख खरवार, शिवनाथ प्रसाद गोड, घोरावल तहसील से फुन्नन सिंह, झिगई पनिका, मंगल वियार, दुद्धी तहसील से एकमात्र महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजेश्वरी देवी, किस्मत राम, युसूफ मसीह,रामेश्वर खरवार, सुखलाल खरवार, शनिचर राम खरवार, बोधा पनिका, पूरन खरवार, जगन्नाथ खरवार,चिंतामणि खरवार आदि सेनानियों का नाम उल्लेखनीय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अर्जुनदास केसरी ने कहा कि-“हम जिस क्षेत्र में है उस क्षेत्र में ईमानदारी के साथ कार्य करना चाहिए,यही हमारी सच्ची देशभक्ति है। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी ने कहां कि-“हमें आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके है और इन वर्षों में हमारे देश ने हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं हमें इसे बरकरार रखना। कार्यक्रम में अर्थशास्त्री शिवधारी शरण राय, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, कथाकार रामनाथ शिवेंद्र, कवि सुशील राही, प्रदुम त्रिपाठी, राकेश शरण मिश्रा, शिव नारायण शिव, लक्ष्मण शरण राय,अमरनाथ अजेय, रमेश देव पाण्डेय, साहित्यकार प्रतिभा देवी, तृप्ति केसरवानी आदि उपस्थित साहित्यकारों ने अपना- अपना विचार करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में दीर्घकालीन साहित्य सेवा के लिए डॉक्टर अर्जुन दास केसरी को और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत सुमित शाह को ट्रस्ट द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता ज्ञानेंद्र शरण राय ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal