शारदा मंदिर से लेकर डिग्री कॉलेज व परियोजना क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से छतिग्रस्त, जनसेविका ने डीएम को लिखा पत्र

ओबरा-सोनभद्र(सतीश चौबे)- जनपद सोनभद्र के सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र ओबरा के शारदा मंदिर चौराहे से लेकर ओबरा डिग्री कॉलेज तक सड़क लगभग बीते 3 वर्ष से पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है इसी मार्ग से प्रतिदिन ओबरा तापीय परियोजना व ओबरा निर्माणाधीन दुसान कंपनी की गाड़ियों का भी आवागमन होता हैं। यही मार्ग बिल्ली रेलवे स्टेशन व बच्चें डिग्री कॉलेज पढ़ने व परीक्षा देने आते जाते है लेकिन कोई भी विभाग इस रोड को बनवाने का नाम नही ले रहा हैं।ओबरा सी के लिए आ रहे वाहन जिन सड़कों का प्रयोगकर रहे हैं उनपर पैदल चलने की भी स्थिति नहीं है। सबसे खराब स्थिति महात्मा गांधी मार्ग एवं शास्त्री मार्ग की है। इन दोनों मार्गों पर आम जनता के आवागमन में कमी हुई है, लेकिन महात्मा गांधी मार्ग पर ही ओबरा इंटर कॉलेज और परियोजना चिकित्सालय,क्षेत्राधिकारी कार्यालय,यूपीपीसीएल कार्यालय मौजूद है। इस कारण लोगों को यही मार्ग का प्रयोग करना पड़ रहा है। यही नहीं इन दोनों मार्गों पर ही परियोजना के सैकड़ों अधिकारियों के भी आवास हैं जिन्हें मजबूरी में इन सड़कों का प्रयोग करना पड़ता है। इसके अलावा स्टेडियम मार्ग और शारदा मंदिर मार्ग से ओबरा पीजी कॉलेज के छात्र जहां आते जाते हैं वहीं सब्जी बाजार भी लोग इन्हीं मार्गों से जाते हैं। गत 3 वर्षों से ओबरा सी के लिए भारी वाहनों का आवागमन इन्ही मार्गों से हो रहा है। इस कारण इन मार्गों पर चलना खतरनाक हो गया है। इस जनसमस्या को देखते हुये इस रोड के निर्माण करवाने के लिये महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने जिलाधिकारी सोनभद्र महोदय को पत्र भेज कर सड़क निर्माण करवाने की मांग की।

Translate »