सडक़ मे भरा पानी, गढ्ढे दे रहे दुर्घटना को दावत

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- बरसात के पुर्व से क्षतिग्रस्त सडक रावर्टसगंज-शाहगंज संम्पर्क मार्ग मे बडे- बडे गढ्ढे हो जाने से दिन पर दिन सडक़ की स्थिति खराब होती जा रही हैं जिसके कारण दो,तीन व चार पहिया वाहनों व पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है जिससे आऐ दिन राहगीर व दो पहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। अत्यधिक बरसात के बाद बाढ आ जाने से सडकें ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई पानी कम होने के उपरांत जगह-जगह संबंधित बिभाग के द्वारा गढ्ढों मे मिट्टी व गिट्टी डाल गढ्ढे ढकने का प्रयास और समस्याओं को बढा दिया जिससे सडकें किचडयुक्त हो गई। शाहगंज मराची रोड सम्पर्क मार्ग व बरसोत सम्पर्क मार्ग तक के सामने सडक़ तथा अन्य जगहों पर जलजमाव व गढ्ढों से स्थानीय रहवासी व

दुकानदार किचड मे रहने को मजबूर हैं उनके दुकानों के सामने किचड हो जाने से ग्राहकों के न जाने से रोजीरोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। जबकि प्रतिदिन सम्पर्क मार्ग से अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है इसके बावजूद भी किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे स्थानीय दुकानदारों व नगरवासियों मे रोष व्याप्त है। कस्बेवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कस्बे को गढ्ढा मुक्त कराने की मांग की है।

Translate »