नव नियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को नियुक्ति-पत्र जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने देकर बधाई दी

सोनभद्र।लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के माध्यम से चयनित 2846 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा इलेक्ट्रानिक्स बटन दबाकर नियुक्ति पत्र जारी किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रतिकात्मक रूप से लखनऊ स्तर पर नवनियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किया। वर्चुअल रूप से मा0 मुख्यमंत्री जी ने नव नियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत के साथ पठन-पाठन का कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने पर बल दिया।
सोनभद्र जिले के जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में नव नियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम व सीधा संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, मा0 विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्या, मा0 विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल सत्यनारायण पटेल, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज अजीत रावत, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर के अलावा सोनभद्र जिले से चयनित नव नियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के उपरान्त सोनभद्र जिले के चयनित 18 नव नियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को नियुक्ति-पत्र जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, मा0 विधायक घोरावल श्री अनिल कुमार मौर्या, मा0 विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री सत्यनारायण पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री कुलदीप पटेल, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज श्री अजीत रावत द्वारा प्रदान किया गया और नव नियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को शुभकामनाएं दी गयी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal