दुद्धी में सकुशल सम्पन्न हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, लगभग 50% बच्चे रहे उपस्थित

समर जायसवाल-

11 अगस्त,बुधवार को ब्लॉक दुद्धी में कक्षा 5 के मेधावी बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया।नगर में राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज दो जगह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।जहां राजकीय इंटर कालेज,दुद्धी में कुल 720 बच्चों की व्यवस्था की गयी थी जिनमें 357 बच्चे उपस्थित व 363 बच्चे अनुपस्थित थे।वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज में कुल 512 बच्चों की व्यवस्था की गयी थी।इनमें 234 उपस्थित व 278 अनुपस्थित थे।दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था चाक चौबंद थी। शुचितापूर्ण वातावरण में बच्चों ने परीक्षा सम्पन्न की।इस बाबत राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री ऋषिकेश पाठक ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर पीने के शुद्ध पानी,शौचालय,फर्नीचर आदि के समुचित इंतजाम थे।कक्ष निरीक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी। कक्ष निरीक्षकों के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया।चाहे बोर्ड परीक्षा हो या प्रवेश परीक्षाएं बेसिक शिक्षा विभाग का सहयोग हमेशा से ही उल्लेखनीय रहता है।राजकीय इंटर कालेज के पर्यवेक्षक श्री प्रेमप्रकाश यादव व कृष्णकांत सिंह ने परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने की सूचना दी।वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पर्यवेक्षक श्री राहुल सिंह, व उदयप्रताप सिंह ने भी निर्विघ्न परीक्षा होने की सूचना दी।राजकीय इंटर कालेज में व्यवस्थापक दल में वरिष्ठ शिक्षक श्री शैलेश मोहन ने कहा कि इस प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और बच्चे पढ़ाई के प्रति जागरूक होते हैं।अन्य व्यवस्थापक में मो0 हाशिम,अभिजीत सिंह, संतोष सिंह,रामरक्षा,अविनाश गुप्ता आदि ने परीक्षा समाप्ति तक अपना पूर्ण सहयोग किया।कक्ष निरीक्षकों में वेदप्रकाश सिंह, निरंजन,बिहारी लाल,अरुण राय,लल्लूराम, आराधना, शगुफ्ता,शिवपूजन,वीरेंद्र बहादुर आदि उपस्थित थे।

Translate »