प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांगोबांध में नहीं एंटी स्नैक वेनम की उपलब्धता

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

गांवों में शर्प दंश से लगातार हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन?

बभनी।म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सागोबांध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी स्नैक वेनम की उपलब्धता नहीं है जिससे आसपास के गांवों में शर्प दंश से लगातार मौत हो रही है। आसपास गांवों के रहवासियों आरोप है कि वह शर्प दंश की मार झेल रहे हैं। यहां से मरीज को 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय कर म्योरपुर, दुद्धी सीएचसी केंद्र पर जाते समय मौत हो जाती हैं आखिरकार इनका जिम्मेदार कौन है यह बड़ा सवाल है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजनेताओं, जन प्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर इस पर कार्य करने की आवश्यकता है जो अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांगोबांध में उपलब्ध नहीं है तथा बीजली व्यवस्था नहीं है जिससे कई प्रकार के मुसिबतो का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में अधिक्षक म्योरपुर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर एंटी स्नैक वेनम की उपलब्धता नहीं है क्षेत्र के ग्रामीणों में अशोक कुमार, शिवपूजन, रामप्रसाद, रामसिंह,नंद कुमार, रामचन्द्र आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

Translate »