सोनभद्र पुलिस ने दो शतिर चोरों को किया गिरफ्तार चोरी का सामान बरामद

सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस ने दो शतिर चोरों को किया गिरफ्तार चोरी का सामान बरामद।बताते चले कि थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल व 03 अदद मोबाइल के साथ 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार~ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं में संलिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.08.2021 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा संदिग्घ वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बढ़ौली चौराहा के पास से 02 नफर अभियुक्त क्रमश:1.अमरेश कुमार पटेल उर्फ पंकज पुत्र विजय बहादुर पटेल निवासी चपईल, थाना पन्नुगंज, जनपद सोनभद्र 02. अमित कुमार पुत्र रमेश मौर्या निवासी चपईल, थाना पन्नुगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी 01 अदद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्रो नं0 UP63AJ4130 व तीन अदद मोबाइल बरामद किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 429/2021 धारा 411/413 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्तगणः-
1.अमरेश कुमार पटेल उर्फ पंकज पुत्र विजय बहादुर पटेल निवासी चपईल, थानापन्नुगंज,जनपदसोनभद्र ।
2.अमित कुमार पुत्र रमेश मौर्या निवासी चपईल, थाना पन्नुगंज, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरणः-
1.एक अदद मोटरसाइकिल ( UP63AJ4130 )
2.तीन अदद मोबाइल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 महताब अहमद, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.आरक्षी अजीत यादव, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4.आरक्षी दारा सिंह, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
5.आरक्षी रवि शंकर सिंह, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

Translate »