पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी,सम्बन्धितों को दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश

संजय सिंह / दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के सीमावर्ती जनपदों से आये अधिकारीगण के साथ नक्सली संचरण के दृष्टिगत

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित काम्बिंग करने तथा काम्बिंग के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को समस्य़ाओं को सुनने व उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हे मुख्य धारा में रहकर किसी के बहकावे मे न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय

पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरुक करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल डॉ0 राजीव कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मुख्यालय प्रकाश चन्द्र , क्षेत्राधिकारी सदर आशीष मिश्रा ,क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव, क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा, क्षेत्राधिकरी नौगढ़ श्रुति गुप्ता, क्षेत्राधिकारी चुनार रामानन्द राय, उप सेनानायक कंटिजेन्ट चुर्क प्रमोद यादव, सहायक सेनानायक 48वीं वाहिनी पी.ए.सी. सोनभद्र सुरेश प्रसाद शर्मा, सहायक सेनानायक 2वीं पी.ए.सी. सीतापुर तथा जनपद के समस्त नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्माचारीगण मौजूद रहे ।

Translate »