मन्नत पूरा करने के लिए शिवद्वार जल चढ़ाने जा रहे कांवरियों को चुर्क में प्रशासन ने रोका

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क सोनभद्र चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की शाम कांवरियों का जत्था जैसे ही चुर्क पहुंचा तो प्रशासन की नजर पड़ने पर उन्हें रोक दिया गया कांवरिया मोहन ने बताया कि हम लोग गोटी बांध से कल चलकर विजयगढ़ दुर्ग पर शुक्रवार की शाम हम पांच सदस्य जो कि एक ही परिवार के है वह पहुंचे थे वहां पर रात्रि विश्राम के बाद शनिवार की सुबह जल लेकर शिवद्वार के लिए निकल लिए थे जैसे ही हम लोग चुर्क नगर पहुंचे तो पुलिस प्रशासन ने हम लोग को रोक दिया कहां कि आपको मालूम हो कि शासन ने करोना को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है यहां से वापस घर जाओ मोहन का कहना है कि हमारी बेटी की हालत गंभीर हो गई थी कई वर्षों से हम मन्नत माने थे कि अगर बच्ची ठीक हो जाएगी तो हम लोग भोले की नगरी शिवद्वार जल गिराने जाएंगे उसी मन्नत के लिए हम लोग जल लेकर निकले है अब हम लोग घर वापस कैसे जाएं कांवरिया रामावती ने बताया कि विजयगढ़ दुर्ग से शिवद्वार कांवर लेकर जा रहे थे चुर्क जय ज्योति इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तो पुलिस प्रशासन ने हम लोगो को रोक दिया लड़की की मन्नत है लड़की का अर्थी उठने वाला था तभी हम लोग मन्नत किए थे कि हमारी लड़की ठीक हो जाएगी तो शिवद्वार कांवर लेकर जाएंगे जल चढ़ाकर दर्शन करेंगे चुर्क चौकी इंचार्ज दिग्विजयसिंह के समझाने पर टाटा मैजिक पर बैठाकर घर के लिए भेजा गया

Translate »