म्योरपुर मण्डल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

म्योरपुर/सोनभद्र

म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्यामंदिर प्रांगण में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की म्योरपुर मण्डल की कार्यसमिति की बैठक मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार की अध्यक्षा में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में बूथ,सेक्टर,मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित में कार्य करने वाली एक

मात्र पार्टी है जो देश के बारे में सोचती है यह पार्टी किसी दल विशेष की नही बल्कि कार्यकर्ताओ की पार्टी है भाजपा पार्टी में एक बूथ अध्यक्ष भी राष्टीय अध्यक्ष बन सकता है भाजपा पार्टी में परिवारवाद की जगह राष्टवाद चलता है बढ़ती महंगाई पर उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकारे आयल बॉन्ड देकर तेल खरीदा करती थी जिनका कर्जा आज भाजपा पार्टी चुका रही है। वैश्वविक

महामारी में जिस प्रकार आम आदमी की चिन्ता सरकार कर रही है तथा गांव गांव में टीकाकरण कराया जा रहा है भारत से दुनिया के देश सिख रहे है उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नही है जब भारत विश्व गुरु के नाम से जाना जाएगा कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के देशों का नेतृत्व करने वाले है पहले भारत के प्रधान मंत्री को दूसरे देश के प्रधानमंत्रीयो से मिलने के लिए समय लेना पडता था आज दूसरे देश के प्रधानमंत्री

भारत के प्रधान मंत्री से समय मांग रहे है कार्यकर्ताओ से अपील किया कि आप निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिये काम करे विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है। पन्नलाल जायसवाल ने कहा की कोरोना के तीसरी लहर को गम्भीरता से सरकार ले रही है ग्रामीण अंचलो में भी ऑक्सीजन प्लांट,कोविड़ वार्ड का निर्माण कराया जा रहा इस सरकार में गुण्डा राज्य का खात्मा पूरी तरह से हो चुका है माफिया प्रदेश छोड़ने को विवश है यह पार्टी जाती विशेष की पार्टी नही यह पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इस मौके पर म्योरपुर आईटी संयोजक म्योरपुर दीलिप पांडेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अभय कुमार (जित्तू जी)युवा मोर्चा पूर्व जिला मंत्री गणेश कुमार जायसवाल,दीपक दुबे,सेक्टर सयोजक जितेंद्र कुमार अग्रहरि,पवन अग्रहरि,भाई लाल मिश्रा,रामसाहाय,सुरेन्द्र रवानी,अमरकेश सिंह,काशी सिंह,कन्हैया लाल गुप्ता,जिला कार्य समिति होरीलाल पासवान,युवा मोर्चा जिला मंत्री मोनू जायसवाल,डाक्टर डी.एन गुप्ता,विकास,राम धनी खरवार,गोविंद गौतम,कलावती देवी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »