समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय डीसीएफ कालोनी स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति परिसर में आज दोपहर प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत आयोजित भव्य कार्यक्रम में लाभार्थियों को मुख्य अतिथि हरिराम चेरों के हाथों मुफ़्त राशन के साथ झोला का भी वितरण किया गया ,इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की जहां कार्डधारकों ने एलईडी टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन को सुना व केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से जाना| प्रधानमंत्री ने इस दौरान प्रदेश के चयनित जिलों के 5 महिलाओं से सीधा संवाद किया और सरकार द्वारा दिये जाने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली|पीएम मोदी ने कहा कि अप्रैल 20 से शुरू हुआ प्रधानमंत्री अन्न योजना नवंबर 21 यानी दीपावली तक चलेगा , महामारी के दौरान देश का कोई भी गरीब भूखा पेट ना सोए इस लिए सरकार ने यह कदम उठाया है ,इस बार से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अतरिक्त अन्न योजना के उठान के समय विशेष प्रकार का थैला प्रदान किया जा रहा है|
कार्यक्रम को संबोधित करते दुद्धी विधयाक हरिराम चेरो ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने और विकास कराने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि मैं पूरे भरोसे से कह सकता हूं कि राशन वितरण में पहले जितना घपला होता था अब यह नही होता है। सभी लोगो को आवास, शौचालय, सड़क मुहैया कराया गया |उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का जो नारा था सबका साथ सबका विकास वो नारा पूरा होता दिख रहा है सरकार बिना किसी पक्षपात के पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और आगे भी करेगी| इसी क्रम में नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने भी लोगों को सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया ,साथ ही साथ अन्य वक्ताओं ने अपने वक्तव्य रखें|इस मौके पर उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार , क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर राय ,मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू , जिला मंत्री दिलीप पांडेय , कमलेश सिंह कमल ,सुरेंद्र सिंह ,विपिन बिहारी ,सुरेंद्र अग्रहरी , संजीव तिवारी , प्रेमनारायण मोनू , मनीष जायसवाल ,सुमित सोनी ,ईओ भारत सिंह ,प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ,के साथ सप्लाई विभाग से डिफ्टी आरएमओ संजय पांडे , एएमओ दुद्धी सुरेंद्र पाल सिंह ,एएमओ रावर्ट्सगंज संदीप भारती ,एआरओ ओमप्रकाश सिंह,खाद्य निरीक्षक रामलाल , संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे|इसके अलावा ब्लॉक क्षेत्र के सलैयाडीह ,पतरिहा ,कोलिंडुबा व खजूरी में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना|