सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब योजना के अंतर्गत राशन वितरण

सागोबांध/सोनभद्र (विवेकानन्द)- प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना में समस्त सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर भाजपा नेताओं के समक्ष आज प्रधानमंत्री गरीब योजना के अंतर्गत राशन वितरण किया गया। सुबह से ही सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लोगों का काफी जमावड़ा था। इस योजना के तहत सभी

लाभार्थियों को एक झोला में मिलने वाले गेहूं और चावल को भर कर दिया गया। लाभार्थी झोले में राशन पाकर बहुत खुश दिखाई दिए। बैना में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमाशंकर को अध्यक्ष नामित करके व ग्राम प्रधान रामरतन के समक्ष प्रधानमंत्री गरीब कल्याण

अन्न योजना दिया गया। इसी तरह सागो बांध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता व भाजपा उपाध्यक्ष रामचरण जायसवाल के समक्ष लाभार्थियों को अन्न दिया गया। लाभार्थियों को बार-बार झोला , बोरा की झंझट से दूर करने के लिए सरकार उनको झोला दे रही है। अब लाभार्थी हमेशा दिए गए झोला में ही राशन ले जाएंगे। आज सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर 100 – 100 झोला में राशन दिया गया। कोटेदार विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों को झोला दिया जाएगा परंतु प्रथम चरण में प्रत्येक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को 100 बैग ही मिले हैं और उपलब्ध होने पर सभी कार्ड धारकों को दिया जाएंगा।

Translate »