प्रदेश में महिला उत्पीड़न,महंगाई, भ्रष्टाचारी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने निकाली साइकिल यात्रा

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क प्रदेश मे बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध एवं हो रहे महिला उत्पीड़न के विरोध में वृहस्पतिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने चुर्क में साइकिल रैली निकाली रैली नगर एवं गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।
साइकिल रैली जिला महासचिव सईद कुरैशी के नेतृत्व में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर

महंगाई किसान उत्पीड़न महिला उत्पीड़न कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी के विरोध में जनेश्वर मिश्र की जयंती की पूर्व संध्या पर साइकिल यात्रा निकाली । साइकिल यात्रा बिजरी गांव से शुरू होकर चुर्क गांव बहुअरा अरौली मंगराही सिलथरी भरगांवा चुर्क नगर पंचायत के कोल्हुवा होते हुए चुर्क नगर पंचायत के

रामलीला मैदान में समापन हुआ,जहां पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें जनेश्वर मिश्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिला महासचिव सईद कुरैशी ने कहा कि उनका जन्म 5 अगस्त 1933 में बलिया के गांव शुभम थाई में हुआ। उन्होंने बलिया में प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 में इलाहाबाद पहुंचे और शिक्षा पूर्ण की और इलाहाबाद को अपना कार्यक्षेत्र बनाया। उन्होंने छात्र नेता रहते हुए कई बार छात्रों के मुद्दों पर आंदोलन किया और 1967 में राजनीतिक सफर शुरू किया। वह समाजवादी नेता और सादगी के लिए पहचाने जाने लगे। वह सात बार केंद्रीय मंत्री बने फिर भी उनके पास अपनी गाड़ी और बंगला नहीं था। इस मौके पर सईद कुरैशी, सुरेश पटेल, सनी सिंह, सचिन पटेल, राजनाथ यादव नगर अध्यक्ष चुर्क, सोनू यादव, छोटू यादव ,दशरथ यादव, सूरज पासवान, दिलबहार साह वीरेंद्र विश्वकर्मा , धीरेंद्र यादव, रिजवान अहमद, चांद बाबू, कुलदीप मौर्य, राहुल यादव, अजय वियार ,दिवाकर सिंह, पेवारु यादव, आशीष मुसहर, रामबदन, मुन्ना शाह, राजेंद्र चौहान, दीपक यादव, सुनील यादव, शारदा प्रसाद, बलिराम, सहबान अली, शंकर प्रसाद, सोहेल, अर्जुन, शिप्पु मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »