
म्योरपुर/पंकज सिंह
बभनी थाना क्षेत्र सड़क टोले में सोमवार को हुई पत्नी की निर्मम हत्त्या के दूसरे दिन जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार व मण्डल अध्यक्ष म्योरपुर मोहरलाल खरवार व जिला कार्यकारणी सदस्य होरीलाल पासवान मृतिका के घर पहुच परिजनों से मिले उन्हें ढांढस बांधते हुए कहा कि अपराधी पुलिस से नही बच पाएंगे पुलिस उन्हें जल्द पकड़ लेगी धटना को अंजाम देने वाले शलाखो के पीछे होंगे श्री खरवार ने कहा कि पुलिस जल्द ही हत्या का खुलासा करेगी भगवान इस दुःख की घड़ी में परिवार के सहन शक्ति दे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal