क्राईम ब्रांच सोनभद्र व थाना राबर्ट्सगंज को मिली बड़ी सफलता 40लाख की हिरोइन बरामद दो को भेजा जेल


सोनभद्र।क्राईम ब्रांच सोनभद्र व थाना राबर्ट्सगंज को मिली बड़ी सफलता।सोनभद्र पुलिस ने दो शातिर हीरोइन तस्कर के पास से लगभग 40 लाख की हिरोइन बरामद कर भेजा जेल।बताते चले कि अन्तर्जनपदीय हेरोइन तस्कर कुल 400 ग्राम नाजायज हेरोइन कीमत 40 लाख रुपये (रु0 40,00,000/-)व एक अदद अपाची
लाल रंग UP64AN 4390 व 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार-
जनपद सोनभद्र मे माह अगस्त मे पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह सोनभद्र के निर्देशानुसार मादक पदार्थों
के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक
मुख्यालय विनोद कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम
तथा चौकी प्रभारी सुकृत थाना राबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परीश्रम से अपना आसूचना
संजाल तैयार किया गया दिनांक 02.08.2021 को शायं करीब 16.50 बजे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा चौकी प्रभारी सुकृत
को जरिए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक लाल रंग की अपाची बाईक से सुकृत की तरफ से आ रहे है। रागंज
की तरफ जायेंगे उनके पास हेरोइन है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर स्वाट/एसओजी/सर्विलांस/प्रभारी
निरीक्षक राबर्ट्सगंज तथा चौकी प्रभारी सुकृत की संयुक्त टीम द्वारा कमलकुंज ढाबा बहदग्राम आमडीह के दुसरी तरफ सड़क के
किनारे मेन रोड पर गाड़ा बन्दी करके के मोटर साइकिल अपाची सं0.UP64AN 4390 साथ दो नफर अभियुक्तो को पकड़ लिया
गया। क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री राजकुमार त्रिपाठी की उपस्थिति मे पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो अवैध
नाजायज हेरोइन पाया गया जिनका वजन किया गया तो कुल 400 ग्राम है। इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है-
विवरण पूछताछः- पूछताछ अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा ये मादक पदार्थ हेरोइन लखनऊ/बाराबंकी से लाकर
जनपद सोनभद्र के आसपास व सीमावर्ती जनपदों में अच्छी कीमत पर बेचते हैं यही हमलोगों का व्यवसाय है।
नाम पता अभियुक्तगणः-

  1. दीपक कुमार पुत्र परसुराम कहार निवासी घुवास खुर्द थाना राबर्ट्सगंज,सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष
  2. जितेन्द्र नाथ पुत्र स्व0 रामनरेश कहार निवासी कुण्डाडीह थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 49 वर्ष
    बरामदगी का विवरण:-
    1.नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन का वजन कुल 400 ग्राम(अनुमानित मुल्य 40 लाख रुपये)
    2.एक अदद अपाची मोटर साइकिल संख्या UP64AN 4390 तथा नगद 550 रुपये
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
  3. निरीक्षक श्री श्यामबहादुर यादव प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र
  4. उनि0 श्री अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र
  5. उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी सुकृत थाना रागंज,सोनभद्र
  6. हे0का0 अरविन्द सिंह,हे0का0 जगदीश मौर्या,हे0का0 जितेन्द्र यादव,हे0का0 अमर सिंह,का0 हरिकेश यादव,का0 रितेश
    सिंह पटेल, स्वाट/एसओजी/सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र
  7. का0 नान्हू यादव,का0 शितांशू पाण्डेय चौकी सुकृत थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
    इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा
    25,000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
Translate »