शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मानसून की वर्षा ने सभी का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बताते चलें कि गत बुधवार से
लगातार हो रही मानसूनी वर्षा से चहुंओर जला जल हो जाने से बाढ़ की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में लोगों के जन-जीवन पर बुरा असर पड़ा है। बड़े बुजुर्गो का कहना है कि इस तरह
की बारिश पिछले बीस सालों पूर्व देखी गई थी। इस बाढ़ के चलते रावर्टसगंज-घोरावल वाया शाहगंज मार्ग के बीच कई स्थानों पर लगभग दो फीट ऊपर से पानी का
प्रवाह हो रहा है, उसी बीच से लोगों को अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए जोखिम के साथ आना-जाना पड़ रहा है। इस दौरान आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई कच्चे मकानों के नुकसान होने की खबर मिल है।