इंटरनेट ऑफथिंग्स(आई.ओ.टी.)आज के समय की जरूरत–प्रोफेसर शेखर वर्मा

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ताराजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में चल रहे पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम( एफ.डी. पी.) के दूसरे दिन आज दिनांक 30/07/ 2021 को विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों द्वारा साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई। संस्थान केनिदेशक एवं कार्यक्रम के संरक्षक प्रो.गीतम सिंह तोमर के संरक्षण एवं कार्यक्रम के समन्वयक तथा संस्थान के अधिष्ठाता( शैक्षणिक) डॉ आमोद कुमार तिवारी के दिशा-निर्देश में उक्त संकाय विकास कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया जा रहा है। कार्यक्रम केआयोजक सचिव डॉ. अनुराग सेवक एवं समन्वयक डॉ. मैनेजर यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि 5 दिन के इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही है जिससे कि सैकड़ों प्रतिभागी लाभान्वित होते हुए आने वाले दिनों में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे। दूसरे दिन के प्रथम सत्र में ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के प्रो.शेखर वर्मा जी ने आई.ओ.टी.(IOT) सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहां की आने वाले दिनों में सभी क्षेत्रों में इंटरनेट आफ थिंग्स (आई.ओ.टी.) की एक महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी इसलिएहमको आई.ओ.टी. सुरक्षा के बारे में विशेष जानकारी की जरूरत महसूस हो रही है और आगे भी होती रहेगी,इसी क्रम में डीआरडीओ के वैज्ञानिक श्री गिरीश मिश्रा जी ने सत्र में सीखने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की आज दूसरे दिन के अंतिम सत्र में एमएएनआईटी भोपाल के डॉ. दीपक सिंह तोमर ने वेब एप्लीकेशन के बारे में चर्चा की कार्यक्रम में संस्थान के समस्त प्राध्यापक गण एवं विभिन्न संस्थानों के प्राध्यापक गण शोध छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमोद कुमार तिवारी ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बताया कि इस तरह के कार्यक्रम निरंतर होते रहने से हमें विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होती रहती हैं संस्थान के निदेशक प्रोसेसर गीतम सिंह तोमर जी ने उद्घाटन सत्र में ही संस्थान स्तर पर इस तरीके के अन्य कार्यक्रम आयोजित करने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन पहले ही दिया है। आज दूसरे सत्र के दिन के कार्यक्रम के समापन अवसर पर समस्त अतिथियों प्रतिभागियों को संस्थान के प्रधानाध्यापक आशीष रंजन मिश्रा एवं डॉ मैनेजर यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Translate »