नव निर्वाचित प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हुआ सम्मान समारोह

समर जायसवाल-

दुद्धी । दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आज गुरुवार को ब्लॉक सभागार में सम्मान समारोह के आयोजन में सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्रम तथा फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का बोध कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने सभी सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और अंगवस्त्र तथा माला पहनाकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत गांवों का देश है और गांव की विकास की जिम्मेदारी आपके कंधों पर जनता ने दी है इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ आप लोग सरकार की योजनाओं का आम लोगों तक पहुचाने में सहयोग करें।उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ जरूर मिलना चाहिए।इस दौरान उन्होंने कहा कि एसी/एसटी के साथ किसी भी तरह की अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं उन्होंने अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को आगाह किया कि अनुचित तरीके से किसी के ऊपर भी एसी/एसटी एक्ट के मुकदमे दर्ज नही कराई जानी चाहिए।इस दौरान उन्होंने अपने पूरे प्रदेश में भ्रमण के दौरान मिले अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सुल्तानपुर, आजमगढ़ सहित कई जिलों के जिला प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया है जो अन्य जिलों के जिला प्रशासन के लिए उदाहरण हैं।यदि सभी जिलों के जिला प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ काम करें तो गांवों के साथ साथ प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी।
निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि अब महिलाओं के जिम्मे डबल काम आ गया है उन्हें अब घर की जिम्मेदारी के साथ पूरे गांव की भी जिम्मेदारी सम्भालनी पड़ रही हैं जो नारी सशक्तिकरण का अध्याय है।सभी महिला जन प्रतिनिधियों को अपनी काम के प्रति सजग होकर गांव के विकास में सहयोग करना चाहिए।ब्लॉक प्रमुख होने के नाते जब भी जन प्रतिनिधि जरूरत समझें हमारा सहयोग ले सकते हैं।जनता की सेवा करना हमारी प्राथमिकता में है।
इस दौरान भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय,मनोज मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,पूर्व जज राजन चौधरी, प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव,त्रिभुवन यादव,सुभाष कुमार, राकेश शर्मा ,सुरेश चंद,तारा देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमचंद गुप्ता,देवचंद यादव,इंद्रजीत यादव सहित अन्य ग्राम प्रधान एवं बी डी सी मौजूद रहे।

Translate »