समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र|काफी लंबे समय से कोविड के कारण निरस्त ट्रैन गोमो – चोपन सवारी गाड़ी का परिचालन रेलवे प्रसाशन शुरू करने जा रही है ,जो एक अगस्त से अप गोमो से चोपन की ओर रवाना की जा रही है वहीं 2 अगस्त को डाउन चोपन से गोमो की ओर चलाई जा रही है जिसकी खबर लगते ही क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्यापत है ,| अप ट्रैन03343 गोमो जंक्शन से 5:30 शाम को खुलेगी जो गुमला , रांची रोड़,टोरी ,लातेहार ,डालटनगंज ,गढ़वा ,नगर ,विंढमगंज होते हुए दुद्धी होकर चोपन रात्रि 8:20 मिनट पर पहुँचेगी,जो अगले दिन चोपन से सुबह निर्धारित समय 7:25 बजे खुलकर दुद्धी होते हुए गोमो को प्रस्थान करेगी जो रात्रि 22:10 मिनट पर गोमो जंक्शन पहुँचेगी|बता दे कि सवारी गाड़ी के पुनः संचालन शुरू होने से आदिवासी क्षेत्र के जनता के चेहरे पर साफ़ मुस्कान देखी जा रही हैं| काफी लंबे समय से ट्रेन का परिचालन बन्द होने से महंगे खर्च पर लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे थे ,जिससे उनकी जेब पर बोझ पड़ रहा था|