झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे ,धान की रोपाई शुरू

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में मंगलवार रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है सुबह होते ही खेतो में हल बैल से जोताई कर धान की रोपाई शुरू हो गयी। किसान गौरीशंकर सिंह,हरिसिंह, संजय,पंकज,दीपक सिंह ने

बताया कि बारिश के बेरुखी के कारण लग रहा था इस बार धान की रोपाई में डीजल पम्प लगाना पड़ेगा लेकिन रात्रि में हुई बारिश ने डीजल का पैसा बचा दिया किसानों का कहना था कि बारिश न होने के कारण खड़ी फसल मुरझा रहे थे लेकिन अब मानो

मक्का,तिल,अरहर,सावा,के लिए मानो अमृत बरस गयी हो किसानों ने बताया कि इस मंगवाई में डीजल खरीद कर खेती कर पाना बहुत मुश्किल है। ग्रामीणों की माने तो बढ़ती महंगाई के कारण बहुत किसान अपने खेती अधिया और तैसरी देने को विवश है।

Translate »