पुलिस अधीक्षक ने पैरोकारों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

संजय सिंह दिनेश गुप्ता

चुर्क/ सोनभद्र आज पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों के पैरवीकारों के साथ मिटिंग की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पैरोकार न्यायालय व थाना के बीच सामंजस्य बनाये रखने के लिए एक महत्वरूर्ण कड़ी है

तथा मिटिंग के दौरान उपस्थित सभी पैरोकारों को न्यायालय मे समय से पहुंचकर न्यायालय के आदेशों-निर्देशो का अनुपालन कराने व विचाराधीन मुकदमों मे समय से गवाहों के लिए सम्मन भेजने और तामीलशुदा सम्मन को न्यायालय में समय से वापस करने,अधिक से अधिक गवाहों को न्यायालय में पेश करने तथा यदि कोई गवाह गवाही हेतु न्यायालय मे उपस्थित नही हो रहा है अपने थाना प्रभारी के साथ-साथ मुझे भी अवगत करायें। महत्वपुर्ण मुकदमों जैसे-हत्या,पोक्सों एक्ट या महिला सम्बन्धित मुकदमों में पैरवी कर गवाहों को पेश करने व अधिक से अधिक मुकदमों में अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

Translate »