ओमप्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)कचनरवा सोनभद्र पिछले कई माह से कोन विंढमगंज रोड कचनरवा बाजार मार्ग पर जल जमाव से आजिज आकर व्यापार मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी अमल कुमार जायसवाल व व्यापारियों ने सोमवार को नारे बाजी विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान व्यापारीयों ने
कीचड़ युक्त सड़क पर खड़ा हो कर सड़क को थोडी देर के लिए जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वहीं स्थानीय व्यापारि भरत लाल ने कहा कि अभी छ : माह पूर्व ही बना है सड़क और गढ़ों में तब्दील हो गया हल्की बारिश में सड़कों पर जल जमाव की
स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। इस रास्ते से हजारों लोग प्रतिदिन आते जाते हैं इस रास्ते की यह हाल है कि पानी निकासी न होने से यह बड़े दो फिट गढ़ों में तब्दील हो चुका है। इसके बावजूद इसके अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं, जैसे जनता के प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन भी जनता की समस्याओं के प्रति बेखबर हो गया है। अमल
जायसवाल ने ऐलान किया कि यदि रोड़ को गढ़ा मुक्त नहीं की गई तो हम चुप नहीं बैठने वाले हैं। इस दौरान अमल जायसवाल ने कहा कि सूबे की योगी सरकार सड़क मरम्मत को लेकर बड़े बडे़ दावे कर रही है। विधायक सांसद और मंत्री विकास की गंगा बहाने का सपना दिखा रहे हैं लेकिन वास्तविकता इससे इतर है। गढ़ों में तब्दील सड़कों के खिलाफ लामबंद होकर सुबह १० बजे कचनरवा में स्थानीय लोगों के साथ नारेबाजी करते रोड पर खड़े हो गए। तत्पश्चात सड़क पर ही विरोध प्रदर्शित किया। शीघ्र ही रोड को मरम्मत करने का अल्टीमेटम देते हुए जाम समाप्त कर दिया। इस अवसर पर स्थानीय लोग सहीत व्यापारी लोग मौजूद थे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal