सुसनेर बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ द्वारा बारिश के समय आम लोगों को किया गया सुचित

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग (सुसनेर) के द्वारा आप सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है की बारिश के कारण जमीन गीली हो गई है, जगह जगह पर पानी भरा हुआ है जिससे कि खंबा गिरना, करंट उतरना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए आप सभी सम्माननीय उपभोक्ताओं से विनम्र निवेदन है कि बिजली उपकरण, ट्रांसफार्मर,पोल, स्टे वायर, जैसी विद्युत उपकरणों से उपयुक्त दूरी बनाए रखें, किसी भी उपकरण के नजदीक जाना या छूना जानलेवा हो सकता है।

आपको बता दे की कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ के द्वारा शुक्रवार को बताया गया कि सुसनेर में कोई भी व्यक्ति बिजली की किसी भी प्रकार की समस्या या सुचना देने के लिए निम्न लिखित मोबाइल नंबर पर जानकारी देकर बता सकते हैं-:
1) जितेंद्र पटेल- जूनियर इंजीनियर – 8989983948
2) दिग्विजय सिंह डांगी -टेक्निकल असिस्टेंट- 9981049672
3) कन्हैया लाल- लाइन स्टॉफ- 9826858705
एंव आप सभी नागरिकों से निवेदन है की उपरोक्त बताएं गए परामर्श पर आप लोग गौर करें ,आपका जीवन हम सभी के लिए बहुत ही अमूल्य है।

Translate »