म्योरपुर ब्लॉक के रिहन्द जलाषय किनारे है प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम जगह
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से 11 किमी दूर पड़री ग्राम पंचायत के खन्ता को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग को लेकर म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मॉन सिंह गोड ने गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को पत्र दिया है।लिखे पत्र में ब्लॉक प्रमुख श्री गोंड ने कहा है कि रिहन्द जलाषय किनारे खन्ता पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान प्राकृतिक सौंदर्य के लिए दर्शकों को आकर्षित कर रही है। जलाषय किनारे की चट्टाने, बालू का गोवा की तरह मैदान और आस पास की जलाषय के अंदर की पहाड़ियां और जलाषय में अनेकों तरह की मछलियां ,पक्षी और आस पास के जंगलो में हिरन ,सेही खरगोश दर्शकों को बहुत भाती है।यहां घूमने और पिकनिक मनाने बहुत लोग आते रहते है। विदेशी पर्यटक भी यहां आ चुके है। कहा है कि म्योरपुर हवाई पट्टी भी निर्माणाधीन है।हवाई सेवा शुरू होने से खांता में पर्यटको की संख्या बढ़ेगी।ऐसे में पर्यटन स्थल घोषित किया जाना आवश्यक है।