विधायक राणा ने मुख्यमंत्री को 3 सूत्रीय मांग पत्र देकर आगर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरीराज बंजारिया ✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441

विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय भाजपा समर्थित विधायक राणा विक्रमसिंह ने मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर आगर मालवा जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर पीड़ित किसानों को मुवावजा दिए जाने की मांग की।

आपको बता दे कि विधायक राणा ने भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 3 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि आगर जिले के किसानों ने बुवाई कर दी थी। परन्तु बारिश के लम्बे समय से नही होने से उनका बीज भी खराब हो गया। क्षेत्र में दौरा करने पर सैकड़ो किसानों ने आगर जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर मुवावजा दिलाये जाने की मांग की साथ ही विधायक राणा ने कुंडालिया बांध के 78 ग्रामो को भी सिंचाई से जोड़ने की मांग मुख्यमंत्री से की वही सुसनेर नगर में एक अतिरिक्त गौ शाला बनाने की भी मांग की। स्मरण रहे कि क्षेत्र में लम्बे समय से बरसात नही होने से अनेक किसानों द्वारा दो दो बार बुवाई कर दी थी जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी। और उनके सामने भुखे मरने की नोबत आ गयी। अधिकारियों द्वारा सर्वे कर क्षेत्र को सूखाग्रस्त कर मुवावजा दिए जाने की मांग आगर जिले का आम किसान अनेक दिनों से कर रहा है।

Translate »