म्योरपुर में पांच लोगों ने अदा किया बकरीद का नमाज

म्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित मस्जिद प्रांगण में बड़ी ही अकीदत के साथ ईदुल अजहा(बकरीद) की नमाज अदा की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हाफ़ी अबुल कैस ने बुधवार को पांच मुस्लिम बन्धुओ को नमाज पढ़ाया तथा भारत देश मे अमन चैन तथा देश से कोरोना वायरस खत्म होने की दुआ मांगी। म्योरपुर मस्जिद के सदर अयूब अली ने बताया कि पीस कमेटी के बैठक में 50 लोगो को नमाज अदा करने कापरमिशन मिला था लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिर्फ पांच लोगों को थाना प्रभारी द्वारा निर्देश दिया गया जिसके अनुपान में पांच लोगों ने नमाज अदा किया बाकी अवाम ने अपने अपने घरों में नमाज अदा किया। म्योरपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पहले 50 लोगो को नमाज पढ़ने का छूट दिया गया था लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सिर्फ पांच लोगो को ही नमाज अदा करने की अनुमति दी गयी जिसके अनुपालन में आज कढ़ाई के साथ पांच लोगों को मस्जिद में नमाज अदा करने दिया गया उन्होंने बताया कि म्योरपुर सहित किरवानी,काचन गांव में भी 5 मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नमाज अदा किया है। इस दौरान एसआई मिट्ठू प्रसाद राजभर,कुमार संतोष ,हे. का.भरत यादव,नगेन्द्र सिंह,रविंद्र राजपुत,प्रवीण कुमार राय,खुशबू सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।

Translate »