म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल गांव में मंगलवार दोपहर 3 बजे बाउली में डूबने से एक ब्यक्ति की मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मान सिंह पुत्र मनराज 35 वर्ष जिसका घर जंगल के किनारे एकांत में है खेत की जोताई कर स्नान करने गया था उसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी मे चला गया जिस कारण उसकी मौत हो गयी। काफी देर तक स्नान कर घर नही लौटा तो घर वाले देखने गए तो मृत्यु हो चुकी थी घर वालो की सूचना पर ग्राम प्रधान बच्चालाल प्रजापति ने म्योरपुर थाने को सूचित किया। सूचना पाकर एसआई मिटू प्रसाद राजभर मौके पर पहुच शव का पंचनामा भर सील करवा कर अन्त्य परीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया मृतक चार बच्चो का पिता बताया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal