बागेसोती के ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रूबी मिश्रा का किया भव्य स्वागत

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- नवसृजित ब्लॉक कोन के प्रथम ब्लॉक प्रमुख के पद पर निर्वाचित होने के बाद बागेसोती गांव के ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख रूबी मिश्रा के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन कर भव्य स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख रूबी मिश्रा बागेसोती गांव के ही वार्ड संख्या 10,11व 12 से क्षेत्र पंचायत सदस्य(बीडीसी) निर्वाचित हुईं थीं अपने बीडीसी को प्रमुख बनने पर ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त था इसलिएसबने मिलकर ब्लॉक प्रमुख रूबी मिश्रा के स्वागत के लिए गांव में आमंत्रित किया औऱ फूल मालाओं से लादकर खूब नारे लगाए। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ने भी सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बागेसोती के ग्रामीणों ने बीडीसी निर्वाचित कर के जो बीज बोया था,वह अब प्रमुख के रूप में पेड़ बन गया है,अब इस पेड़ के छाव व फल पर सबसे पहला हक बागेसोती के ग्रामीणों का होगा। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्र(एडवोकेट) ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे साथ ही ग्रामीणों से कहा कि जिस किसी भी ग्रामीण को हमारे कार्यप्रणाली में दोष समझ में आये वे बेझिझक हमसे शिकायत कर सकते हैं। भाजपा नेता सुशील चतुर्वेदी व पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभाष पांडेय ने बागेसोती के मुस्लिम बाहुल्य चौमास टोले के ग्रामीणों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस टोले के लोगों ने जाति मजहब से ऊपर उठकर विकास की राजनीति का समर्थन करते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट करके जिताया है। चौमास टोले पर स्थित मदरसे पर इस टोले के लोगों ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का अलग से स्वागत किया।ब्लॉक प्रमुख ने भी उपस्थित बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधान बागेसोती बच्चा देवी का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। स्वागत समारोह में पूर्व प्रमुख वंशीधर, पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद जायसवाल,मिथिलेश जायसवाल,सत्येंद्र जायसवाल,ग्राम प्रधान कोन सन्तोष पासवान,वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश मिश्र,ब्रिजकुमार जायसवाल,राकेश तिवारी,पूर्व उपप्रमुख राजनारायण जायसवाल उपस्थित रहे। सभा का समापन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने किया।

Translate »