गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित सोनगंगा हास्पिटल के कैम्पस में सोमवार को मानसिक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिले के सुचना अधिकार,
मानवधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संगठन के लोगों ने शिरकत किया। डा ओमप्रकाश जिला सचिव ने लोगों को सुचना अधिकार,मानव अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए उसके प्रतिवद्धता को दर्शातें हुए विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के सम्बन्ध में भी सभी को जानकारी दी।इसी के साथ जिले से आये सम्बन्थित लोगों ने भी मानव के जीवन में प्रर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में जानकारी दिया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से राजू जायसवाल, जिला वरिष्ठ सचिव, रिजवान,प्रदम साहनी,चनुजीत सिंह, के साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal