शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल सोनभद्र की आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण झा के अध्यक्षता में बार भवन में आज सोमवार को सुबह हुई। बैठक में तहसील परिसर में कार्यरत अधिवक्ता व तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानन्द चौबे के माता जी का

देहावसान होने की खबर प्राप्त हुई जिस पर अधिवक्ताओं ने एक शोक सभा आयोजित कर मृतक आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा व परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। तत्पश्चात उपस्थित अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बताते चलें कि मृतका काफी दिनों से बीमार चल रही थी वो रावर्टसगंज नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी जहां परिजन इलाज करा रहे थे वहीं पर उनका निधन हो गया। निधन की सुचना पर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर आदिनाथ मिश्र, राम किंकर पाठक, राजेंद्र कुमार,जय सिंह, संतोष पाठक,अरूणोदय, प्रफुल्ल कुमार, अखिलेश पाठक, संतोष कुमार, अरूण तिवारी, राज बहादुर सिंह,मदन सिंह,राम अनुज धर द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal