क्षेत्र मे आकाशिय बिजली गिरने का सिलसिला जारी
कोन सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिटिहिनिया के टोला कोहबडवा मे दोपहर बाद अचानक तेज गरज तडक के साथ आकाशिय बिजली गिरने से पेड के नीचे बधे तीन मवेशियों की मौके पर मौत हो गयी।
सुचना मिलते ही ग्राम प्रधान अजय कुशवाहा ने मौके पर पहुंच जानकारी लेते हुये क्षेत्रीय लेखपाल व मवेशी डाक्टर को सूचना दिये। जानकारी के अनुसार पार्वती देवी पत्नी प्रभुनारायण ने बरसात व धूप के कारण अपने पेड़ के नीचे मवेशियों को बांध दिया था ,जो आकाशिय बिजली के चपेट मे आने से मौत हो गयी, प्रधान समेत पशुपालक ने मुआवजे की मांग के साथ गांव मे तडित चालक यंत्र लगाने की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal