*कोन।* स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोरवा में चार दिन से लापता अधेड़ का शव रविवार की सुबह कुएं में देखा गया जिसकी सूचना थाने पहुंचकर मृतक के लड़के संजय बइगा ने कोन पुलिस को दी वही सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राजेश मौर्य,कांस्टेबल ब्रजेंद्र कुमार व होमगार्ड गौतम कुमार मौके पर पहुंचे जहा स्थानीय लोगो की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक करवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस ने बताया कि रविवार को रोरवा निवासी संजय बइगा ने सूचना दिया की मेरे पचपन वर्षीय पिता जीतन बइगा का शव कुएं में मिला है जो तीन चार दिन पहले पंद्रह जुलाई की शाम लगभग चार बजे घर से खेत घूम आने कि बात कह कर निकले थे जो देर शाम तक घर नहीं लौटे तो हमलोग खोजबीन करने लगे लेकिन उनका कही पता नही चला उसी बीच रविवार की सुबह करीब दस बजे हमारे घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते के बगल में एक कच्चा कुआ है जिससे दुर्गन्ध आ रही थी जहा हमने देखा तो उसमे उनकी शव थी हमे लगता है की खेत पर जाते समय फिसलकर कुएं में चले गए जिससे उनकी मौत हो गई वहीं मृतक के लड़के ने बताया कि वो अक्सर बीमार रहते थे और बीमार रहने की वजह से काफी कमजोर भी हो चुके थे।
Related Articles
🇮🇳समस्त देशवासियों को ठाकुर वालकेश्वर सिंह पूर्ब जिला पंचायत सदस्य की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳
August 15, 2022