32 लाख के गाजा व एक अदद 10 चक्का ट्रक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र।क्राईम ब्रांच सोनभद्र व थाना राबर्ट्सगंज को मिली बड़ी सफलता,अन्तर्प्रान्तीय गांजा तस्कर कुल 3 कुन्तल 19 किलो नाजायज गांजा कीमत 32 लाख रुपये (रु0 32,00,000/-)व एक अदद 10 चक्का ट्रक व 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।जनपद सोनभद्र मे माह जुलाई मे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के व्यापार मे संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक थाना राबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परीश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया । दिनांक 17 जुलाई 2021 को रात्रि करीब 09.00 बजे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज को जरिए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा से ट्रक संख्या RJ11 GA 7904 द्वारा भारी मात्रा मे नाजायज गांजा मादक पदार्थ लेकर तस्कर आने वाले है,यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर स्वाट/एसओजी/सर्विलांस/ थाना राबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम द्वारा छपका पावर हाऊस के सामने मेन रोड पर गाड़ा बन्दी करके 10 चक्का ट्रक संख्या RJ11 GA 7904 के साथ 02 नफर अभियुक्तों को पकड़ लिया गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति मे पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पकड़े गये ट्रक के केबिन के अन्दर बनाये गये गुप्त रिक्त स्थान पर छिपाकर रखा गांजा पाया गया। जिसका वजन किया गया तो कुल 3 कुन्तल 19 किलो 220 ग्राम है ।पूछताछ अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा ये मादक पदार्थ गाजां उड़ीसा से आगरा लेकर जाया जा रहा था जिसे आसपास के सीमावर्ती जनपदों में अच्छी कीमत पर बेचते हैं यही हमलोगों का व्यवसाय है।पकड़े गए अभियुक्तों में जीतू ठाकुर पुत्र रघुवीर सिंह नि0 बाकलपुर थाना शम्शाबाद जिला आगरा,रीजवान पुत्र शमसू नि0 बोदला थाना जगदीशपुरा जिला आगरा है ।इनके पास से कुल-3 कुन्तल 19 किलोग्राम 220 ग्राम(अनुमानित मुल्य 32 लाख रुपये)

एक अदद 10 चक्का ट्रक संख्या RJ11GA 7904

एक अदद मोबाइल फोन एन्ड्राएड व 1500 रुपये नगद।

इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25,000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Translate »