आकाशीय बिजली गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- शनिवार को जनपद में मौसम ने करवट ली जिससे लोगों को भयंकर गर्मी से राहत तो मिली पर आकाशीय बिजली लगने से जनपद के राबर्ट्सगंज ब्लाक के रौप गांव मे एक युवक आकाशीय बिजली लगने से घायल हो गया। युवक मुसही गांव में भैंस चराने गया था जहा हादसा हुआ अचानक हुई इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दे की शनिवार की दोपहर से मौसम सुहाना हुआ था इस दौरान इंद्र देव गरजे तो खूब पर बारिश नाम मात्र की हुई फिर भी लोगों को गर्मी से निजात मिल गई पर जनपद के राबर्ट्सगंज ब्लाक के रौप गांव में आकाशीय बिजली लगने से रामदुलारे उर्फ बच्चा यादव पुत्र लछिमन यादव उम्र लगभग 35वर्ष निवासी रौप जो हर रोज की भांति शनिवार दोपहर मुसही गांव में भैंस चराने गये थे भैस चराने के दौरान अचानक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जहां वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गये और जमीन पर गिर कर तड़पने लगे। आस-पास के लोगों ने उनके घरवालों को सूचना दिए सूचना पाकर परिवार के लोग तुरंत उनको जिला अस्पताल लोढ़ी लेकर गए जहां उनका इलाज चल रहा है डॉक्टरों ने बताया की हालत में सुधार है।

Translate »