शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शाहगंज कस्बे के बरवां गांव निवासी छात्र नेता मोहित मोदनवाल को राष्ट्रीय हलवाई संघ का अध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रीय
हलवाई संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् संस्थापक हरिओम मोदनवाल ने इसकी सूचना शुक्रवार नियुक्ति पत्र के माध्यम से दिया साथ ही संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया है अधिक से अधिक युवाओं को इंटक से जोड़ने की दिशा में काम करने को कहा उन्हें 15 दिनों के अंदर जिला स्तरीय कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है प्रदेश अध्यक्ष ने बेहतर तरीके से संचालन करने को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी है। जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर मोहित मोदनवाल ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने को लेकर जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है हरसंभव उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। महिलाओं का उत्थान और गरीब, दिव्यांगों को उनका वाजिब हक दिलाने की दिशा में युवाओं के साथ मिलकर काम करेंगे। जल्द ही जिला कमेटी का गठन कर प्रदेश को भेज दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal