आजादी के 70 साल बाद भी यहां के ग्रामीणों पीने के लिये शुद्ध पानी व अस्पताल नही हुई नशीबम्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर विकास खण्ड के बेलहत्थी गांव के रजनी, बेलगुडी, सजहवा, लालीमाटी टोला के ननकी देवी, कल्लू कुमार खरवार, सतवन्ती देबी, राजेश खरवार आदि लोगों की हास्पीटल के अभाव इस समय मृत्यु हो गई। यह स्थिति तब है जब आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की
शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कार्यवाही पर एक वर्ष पूर्व ही हास्पीटल का निर्माण आदेश आ चुका है. लेकिन सरकार के हिलाहवाली के चलते हास्पीटल का निर्माण नही हो पा रहा है जिससे क्षेत्र में मृत्यु की दर लगातार बढ़ रही हैं। क्षेत्र में दौरा करते हुए आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के नेता कृपाशंकर पनिका ने प्रेस को बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी यहां के लोगों को पानी पीने के लिए हेन्ड पम्प नहीं हैं. लोग डेम के किनारे चुवाड खोदकर पानी पीते है. यहाँ के लोगो के लिए सभी जगह आने जाने के लिए रोड तक नही हैं लोग अपनी जिन्दगी किसी तरह जी रहे है जीवन इनकी बद्द से बदत्तर हो गयी है। सरकार से हम मांग करते है कि जिला प्रशासन से इस क्षेत्र का सर्वे कराकर मूलभूत आवश्यकता को देखकर इस अति पिछड़े क्षेत्र को विकास की कड़ी में जोड़ा जाए ताकि बेलहत्थी गांव का विकास हो सके। गांव में बैठक में कुन्ज बिहारी खरवार, वार्ड सदस्य राम बिचार खरवार, दिल बसिया, फुल कूमारी, मजदूर किसान मंच के सचिव रमेश सिंह खरवार आदि लोग शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal