बकरीद त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

कोविंड का ख्याल रख सोशल डिस्टेनसिंग के साथ 50 लोग करें नमाज अदा- थाना प्रभारी अश्वनी त्रिपाठीम्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर थाना परिसर में बकरीद त्योहार के मद्देनजर थाना प्रभारी अश्वनी त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्र के प्रधान व सम्भ्रांत ब्यक्तियों के साथ सम्पन्न हुआ। क्षेत्र से आए लोगो से थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील करते हुएआगामी बकरीद त्योहार कोरोना की गाइड लाइन को पालन करते हुए मनाने की अपील की वही आने वाली समस्याओं पर चर्चा विस्तार से किया। उन्होंने कहा की किसी तरह की अगर समस्या हो तो निर्भीक होकर बताये समय रहते कार्यवही की जाएगी। मुस्लिम बन्धुओ से नमाज के दौरान म्योरपुर अंजुमन कमेटी के सदर अयूब अली ने बताया कि गंगा जमुनी तहजीब पर हमारे गांव में शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाया जाता आ रहा है यह परम्परा सालो से चलता आ रहा है। थाना प्रभारीश्री त्रिपाठी ने कहा कि बकरीद की नमाज ईद गाह में 50 लोग ही अदा करेंगे ऐसा सरकार का गाइडलाइन है उपस्थित सभी लोगो से कोरोना टीका लगवाने की अपील भी किया तथा आस पास के लोगो से भी टीका लगवाने को प्रेरित करने को कहा साथ ही उन्होंने कहा की कोरोना को हल्के में न ले अभी खतरा टला नहीं है। आपके बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पालन अवश्य करें। इस मौके पर एसआई कुमार संतोष,पूर्व ग्राम प्रधान शरफुद्दीन सिद्धिक्की,भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,अमरकेश सिंह,श्यामचरन तिवारी,दिनेस गुप्ता,ग्राम प्रधान कुंडाडीह सुरेंद्र चन्द्रवंशी,रामचरण विश्वकर्मा,प्रधान प्रतिनिधि राम दयाल प्रजापति,नजीर हुसैन,अबदार हुसैन,सराजुद्दीन,साबिर हुसैन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »