शासनादेश के बाद भी हर घर नल योजना की ओर पंचायत विभाग के अधिकारी मौन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी ने संबंधित सेक्रेटरियों पर कसा शिकंजा।बभनी। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नवामि गंगे के तहत हर-घर नल योजना में घर-घर पानी पहुंचाने का काम चल रहा है जिसमें हर गांवों में खुली बैठक कराई जा रही हैं जिसमें शासनादेश के अनुसार प्रधान को अध्यक्ष और ग्राम विकास अधिकारियों को सचिव बनाया जाना है कई गांवों में खुली बैठक करा दिए जाने के बाद भी पंचायत विभाग के अधिकारियों के अंदर कोई रुचि नहीं दिख रही है सब जैसे का तैसा ही पड़ा है। सरकारकी योजना के अनुसार इससे पेयजल किल्लत ही दूर नहीं किया जाएगा बल्कि क्षेत्र में आयरन लैड फ्लोराईड कैडमियम क्रोमियम कापरयुक्त जल को फिल्टर कर स्वच्छ जल दिया जाएगा दूषित पानी के सेवन से लोगों को लीवर सीरोसिस डायबिटीज हृदय रोग गुर्दा रोग एनीमिया फेफड़े सांस पेट के रोग जोड़ों के दर्द सीने में खिंचाव वाहृय रोगी मांशपेशियों में दर्द खांसी थकान उच्च रक्तचाप कैंसर अल्सर हड्डियों में समस्या समेत अन्य बिमारियों के शिकार भी हो जाते हैं।जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रवि कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आज सभी संबंधित सेक्रेटरी ग्राम विकास अधिकारी पंचायत की बैठक कर काम में लापरवाही देखे जाने पर फटकार लगाई गई है।

Translate »