निदेशक (कार्मिक, प्रबन्धन एवं प्रशासन) का अनपरा में प्रथम आगमन पर जूनियर इंजीनियर्स संगठन नें भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट


सोनभद्र।निदेशक (कार्मिक, प्रबन्धन एवं प्रशासन) का अनपरा में प्रथम आगमन पर जूनियर इंजीनियर्स संगठन नें भेंट कर ज्ञापन सौंपा। निदेशक (कार्मिक,प्रबन्धन एवं प्रशासन) का अनपरा में प्रथम आगमन पर जूनियर इंजीनियर्स संगठन अनपरा नें सायं 08ः30 बजे दामिनी गेस्ट हाउस अनपरा में परियोजना कार्यकारिणी के परियोजना अध्यक्ष इं0 हरिशंकर चौधरी जी, परियोजना सचिव सत्यम यादव जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 आशुतोष कुमार द्विवेदी जी, इं0 नित्यानंद सिंह जी, इं0 मनोज पाल जी एवं मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह शिष्टाचार मुलाकात कर निदेशक (कार्मिक,प्रबन्धन एवं प्रशासन) को इं0 वी0 के0 खरे जी को बुके देकर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुलाकात के दौरान संगठन नें अपनी आशा व उम्मीद वयक्त की है कि आपके कुशल मागर्दशर्न में उत्पादन निगम विद्युत उत्पादन क्षेत्र में नये कीर्तिमान हासिल करेगा। संगठन आपको आश्वस्त कराना चाहता है कि उ0प0्र शासन एवं प्रबन्धन की मंशा के अनरुप, उत्पादन निगम की परियोजनाआें के उच्चतम पीएलएफ निष्पादन हेतु निगम का प्रत्येक अवर अभियन्ता/प्रोन्नत अभियन्ता पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करने हेतु कटिबद्ध हैं। राज्य विद्युत परिषद जूनि0 इं0 संगठन, उ0प्र0 शाखा-अनपरा इस सुदूर परियोजना के चिकित्सा, सुरक्षा व संवर्ग की समस्यायों/माँगो पर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता है एवं आपसे यह अपेक्षा करता है कि कार्मिको के हित में आपके द्वारा निम्न मुख्य समस्यायां/माँगो के समाधान हेतु आपकी व्यापक पहल से हम सभी को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
चिकित्सा व्यवस्था से सम्बन्धित अति आवश्यक मॉगें :-

  1. अनपरा तापीय परियोजना सूदूर क्षेत्र मे होने के कारण यहाँ की अति आवश्यक चिकित्सा सुविधा की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए अनपरा परियोजना चिकित्सालय में विषश्ेज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के क्रम में ह्रदय रोग, स्त्री रोग, शल्य चिकित्सा निश्चेतना विशेषज्ञ परियोजना चिकित्सालय में वेन्टीलेटर कक्ष की व्यवस्था के साथ ही अन्य पैरामेडीकल स्टाफ की तैनाती, पार्टेबल वेंटीलेटर युक्त नयी एम्बुलेन्स (रुग्ण-यान) पद्रान कराते हुये वार्डो का नवीनीकरण/ससुज्जतीकरण कराने की कपृ करें।
    अनपरा परियोजना चिकित्सालय में एक्स-रे, अल्ट्रासाउन्ड व फिजियोथेरैपी व अन्य के उपकरण होते हुये भी कार्मिर्को को एक्स-रे, अल्ट्रासाउन्ड, फिजियोथेरैपी व रक्त की विषेश जॅाच के लिये दर-दर भटकना पड़ रहा है, जिससे निगम एवं कार्मिक दोनों के समय और धन दोनों की हानि भी हो रही हैं। उक्त समस्त जाँच को परियोजना चिकित्सालय पर प्रारम्भ कराने हते संबन्धित पैरामिडकल स्टाफ की तैनाती कराने की कृपा करें।
  2. एनटीपीसी की भॉति उनिलि में भी समस्त परियोजना कर्मियों एवं उनके आश्रितों को निगम के समस्त मान्यता प्राप्त अस्पतालों में ’कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाय।
    संगठन के सदस्यों की अति आवश्यक मॉगें :-
  3. अवर अभियन्ता संवर्ग को 09, 14 एवं 19 वर्षो पर क्रमशः प्रथम एसीपी सहायक अभियन्ता का वेतनमान (लेवल-11 रु 56100.00) द्वितीय ए0सी0पी0 अधिशासी अभियन्ता का वेतनमान (लेवल-12 रु 67,700.00) तथा तृतीय ए0सी0पी0 अधीक्षण अभियन्ता का वेतनमान (लेवल-13 रु0 1,31,100.00) प्रदान कराया जाय।
  4. अवर अभियन्ता संवर्ग को 6वें वेतन आयोग मे प्राप्त प्रारम्भिक वेतनमान रु0 12,540.00 तथा ग्रेड पे रु0 4600.00 की प्रभावी तिथि 31.12.2015 के स्थान पर 01.01.2006 से प्रभावी कराने की कृपा करें, जिससे वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अवर अभियन्ताओं के मध्य वतर्मान में व्याप्त वेतन विसंगति समाप्त हो सके।
  5. उत्पादन निगम में मिलने वाले समस्त भत्तों का पुनरीक्षण 7वें वेतन आयोग के अनुरूप कराया जाय, रात्रि पाली भत्ते को बढ़ाकर मूल वेतन का 30 प्रतिश्त किया जाय, तथा स्थल प्रतिकर भत्ता पर लगी 1000.00 की अधिकतम सीमा को समाप्त कराया जाय।
  6. उत्पादन निगम में मार्च 2020 के उपरान्त प्रोत्साहन भत्तों के आदेश निर्गत नहीं हुयें, निगमादेश संख्या 46-उनिलि/प्रगति/ प्रोत्साहन भत्ता/2018 दिनांक 18.05.2020 में निहित प्राविधान के तहत उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता के आदेश निर्गत कराने की कृपा करें।
  7. 1.33 प्रतिशत प्रोन्नति कोटे को समानुपातिक रुप से मर्शित किये जाने के सम्बंध में पाकालि के कार्यालय ज्ञाप सं0 01-विनिमय एवं काविनि-29/पाकालि/2021-7/88 दिनांक 01 जनवरी 2021 को उनिलि में अंगीकृत कराते हुये अवर अभियन्ता से सहायक अभियन्ता पद पर प्रोन्नति कोटा बढ़ाने के लिये उत्तर प्रदेष राज्य विद्युत परिशद अभियन्ता सेवा नियमावली 1970 में संसोधन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे उनिलि मे रिक्त सहायक अभियन्ता के पदों को प्रेन्नति द्वारा भरा जा सके।
  8. उनिलि में अवर अभियन्ता से सहायक अभियन्ता पद पर दिव्यांग कोटे के अंतर्गत प्रोन्नति हेतु पात्रता अवधि में पूर्व की भाँति आवश्यक शिथिलता प्रदान कराते हुये दिव्यांग कोटे के प्रोन्नत सहायक अभियन्ता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति की जाय।
  9. उ0प्र0 पावर ट्रान्स0 लि0 की भाँति उनिलि मे भी परिचालन पाली में कार्यरत कार्मिको कों स्थानान्तरण नीति से मुक्त रखा जाय।
  10. सातवां वेतन आयोग लागू होने के उपरान्त प्रोन्नति पर मूल नियम 22-बी अन्तर्गत देय वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ सभी कर्मचारियों को एकरुपता में अनुमन्य कराया जाय। वर्तमान में ऐसे अवर अभियन्ता जो टी0जी0-।। पद से रु0.6600.00 ग्रेड वेतन प्राप्त कर रहे थे, उन्हें सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ता पद पर प्रोन्नति के उपरान्त मूलनियम 22-बी के अन्तगर्त देय एक वार्षिक वतेन वृ़िद्ध का लाभ नही दिया जा रहा है, इस विसंगति को दूर कराते हुए उपरोक्त को भी एक वेतनवृद्धि का लाभ प्रदान कराया जाय।
  11. 6वें वेतन आयोग मे परिचालकीय संवर्ग से तृतीय समयबद्ध वेतनमान प्राप्त कर चुके अवर/प्रोन्नत सहायक अभियन्ता जो रु0 6600.00 ग्रेड वेतन आहरित कर रहे थे उन्हे सातवें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स में काँलम 9 के स्थान पर काँलम 11 में प्रतिस्थापित कराया जाय।़
Translate »