बीस घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित।

अरुण पांडेय

कभी बारह घंटे भी नहीं मिल पाती है बिजली बिल वसूली से परेशान उपभोक्ता।

बभनी। विकास खंड में विद्युत व्यवस्था पटरी से नीचे उतर चुकी है यहां आए दिन विद्युत समस्या बनी रहती है कभी दो दिन भी ठीक से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाती है। यदि क्षेत्र से रघुनाथ देव पांडेय अंजनी पांडेय रविंद्र पांडेय मनीष देव नारायण सिंह अमरकांत पांडेय पंकज प्रवीण सिंह शशि समेत तमाम लोगों ने बताया कि यहां बिजली का कोई समय सीमा नहीं होता है और बिल चौगुने स्तर से आती है गरीब परिवारों के रहने वाले लोग जो मेहनत मजदूरी कर बिजली का बिल चुकाने के लिए विवश होते हैं। क्षेत्र के कुछ अन्य लोगों ने यह भी बताया कि पहले नि:शुल्क कनेक्शन बताकर हर घर कनेक्शन करा दिया गया और अब पंद्रह बीस हजार की नोटिस जारी करा दी जाने लगीं लोग कर्ज लेकर बिल चुकाने को विवश हैं कोरोनाकाल में गंभीर मुसीबतों का सामना करते हुए बिल चुकाते हैं।

एक वर्ष से बिजली आपूर्ति की अनियमितता।

बभनी। थाने में जब प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने मय हमराहियों के साथ विद्युत व्यवस्था का हाल जानने के लिए विद्युत उपकेंद्र पहुंचे तब बिजली होने के बावजूद विद्युत व्यवस्था बाधित कर दी गई थी और अचानक सभी लाईनमैनो को उठाकर थाने लाकर बैठाए जिसके बाद विद्युत व्यवस्था सुधर चुकी थी पर उनके जाने के बाद पुनः वही दशा हो गई।जब इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र बभनी के अवर अभियंता बिहारी लाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पहले तैंतीस केवीए की सप्लाई रोक दी गई थी इसके बाद पेट्रोलिंग कर व्यवस्था सुदृढ़ कर दो घंटे बाद बहाल कर दी जाएगी।

Translate »