निपराज मार्ग की हालत दयनीय, रहवासियों का चलना हुआ दुश्वार

मार्ग दुरुस्ती करण हेतु जिलाधिकारी से की मांग

सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित बढ़ौली चौराहा से निपराज को जाने वाले मार्ग की खस्ताहाल से रहवासियों और आमजनों के सम्मुख आवागमन को लेकर भारी दुश्वारियां उत्पन्न हो गई हैं। सड़क की खस्ता हाली की ओर नगर के संभ्रांत और वरिष्ठ अधिवक्ता तथा समाजसेवी राकेश शरण मिश्र ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में अविलंब उपरोक्त सड़क मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। बताते चलें कि श्री मिश्र नगर की तमाम जनसमस्याओं से स्वयं रूबरू होकर उनके समाधान हेतु नियमित रूप से जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने का सकारात्मक एवं जनहितकारी कार्य कर रहे हैं जिसकी प्रबुद्ध जनों द्वारा सराहना की जा रही है। उन्होंने अभी तक वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बने ओवर ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगवाने, ब्रिज के नीचे जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार को हटवाए जाने, ब्रिज के नीचे सड़क के किनारे की नालियों की सफाई करवाने और अब बढ़ौली चौराहा से निपराज मार्ग पर गड्ढे में तब्दील सड़क को अविलंब मरम्मत करवाने की जनहित में मांग की है। श्री मिश्र ने शनिवार को संवाददाता से बात करते हुए कहा कि नगर का एक जागरूक नागरिक होने के नाते जनता को होने वाली दिक्कतों और उनकी जनसमस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान प्रतिदिन सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराकर समस्या समाधान की गुजारिश कर अपने मानवीय धर्म और कर्तव्य का पालन कर रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि यह कार्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का है किंतु उनकी व्यस्तता एवम उदासीनता से समस्या समाधान नहीं हो पा रहा है और जनता तमाम समस्याओं से दो-चार होती चली आ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा सुझाए गए समस्याओं के समाधान की ओर प्रशासन भी गंभीर होता नजर आ रहा है।

Translate »