संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
आज सुबह रौप गांव में गांव से किनारे खेत में बने मकान के बरामदे में एक नवजात शिशु मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय यादव का मकान है जो गांव से किनारे खेत में बनाया गया है उस मकान पर कोई रहता नहीं था वह मकान विरान पड़ा था उस मकान के बरामदे में उधर आने जाने वालों को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी कुछ लोगों ने जाकर देखा तो वहां मकान के बरामदे में कपड़े मे लपेट कर एक नवजात शिशु रखा हुआ था तब लोग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत यादव को बताया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी सूचना 112 नंबर तथा चुर्क चौकी पुलिस को दिए सूचना मिलते ही चुर्क चौकी पुलिस एवं112 नंबर मौके पर पहुंच गयी तो देखा बच्चा सुरक्षित है तथा जीवित है चुर्क चौकी पुलिस ने जिसकी सूचना बाल संरक्षण विभाग को दी गई बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष महताब आलम को सूचना मिली कि थाना राबर्टसगंज अंतर्गत रौप गांव में लावारिस हालत में एक नवजात शिशु बालक पाया गया उसी समय गांव की एक महिला जो बच्चा लेने की इच्छुक थी बच्चा लेने के लिए वहां पर पहुंच गए लेकिन बाल संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने उस बच्चे को महिला को नहीं दिया उन्हें बताया की बच्चा गोद लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया करने के बाद ही बाल संरक्षण विभाग तय करेगा बच्चा दिया जाए कि न दिया जाए तथा जिसकी सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार को दी गई जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई के शेषमणि दुबे ओआरडब्ल्यू को निर्देशित किया कि उक्त बालक को अपने संरक्षण में लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें उक्त क्रम में शेषमणि द्वारा उक्त नवजात शिशु को अपने संरक्षण में लेते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी राबर्टसगंज सोनभद्र मैं उपचार हेतु डॉक्टर के परामर्श से भर्ती कराया गया जिसका इलाज जिला अस्पताल लोढ़ी में चल रहा है