सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर नगर मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक दरोगा की मौत हो गई। दरोगा अजय यादव पुत्र डीपी यादव मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला था। वह ब्रहम नगर में किराए के एक मकान में रहा करते थे गुरुवार की शाम चार बजे के करीब उसे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर ने कहा कि अभी पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर उक्त व्यक्ति के मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई मामले की जांच की जाएगी!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal