सोनभद्र पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत भेजा जेल 12 गोवंश बरामद

संजय द्विवेदी

सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत भेजा जेल 12 राशि गोवंश को बरामद किया।पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद मे गोवंश तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व उनकी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.07.2021 को थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बेलखुरी तिराहे से 02 अदद पिकअप वाहनों से तस्करी हेतु ले जाये जा रहे 12 राशि गोवंश को बरामद किया गया तथा मौके से एक नफर अभियुक्त सिद्धनाथ खैरवार पुत्र सुमेर खैरवार निवासी अमहरा, अधौरा, भभुआ, बिहार उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी तथा गिरफ्तारी के सम्बंध मे थाना पन्नूगंज पर मु.अ.सं. 131/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. व 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
01. सिद्धनाथ खैरवार पुत्र सुमेर खैरवार निवासी अमहरा, अधौरा, भभुआ, बिहार उम्र 26 वर्ष I

बरामदगी का विवरण –
1- 02 अदद पिकअप वाहन संख्या (UP64 AB 4382 व UP64 BT 1276)
2- 12 राशि गोवंश I

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1- अभिनव कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
2- उ.नि. दिनेश कुमार यादव थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
3- उ.नि. संजय कुमार थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
4- उ.नि. अब्दुल कलाम थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
5- हे.का. हरिकेश थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
6- का. अवधेश थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
7- रि0का. विकाश कुमार थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।

Translate »