
घोरावल/सोनभद्र।विगत डेढ वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विद्यालय बन्द चल रहे हैं,ऐसे में यदि सबसे अधिक किसी का नुकसान हुआ है तो वो हैं बच्चे।उसी की भरपाई करने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग कोई कोर कसर नहीं छोडना चाहता।विभिन्न माध्यमों यथा रीड एलांग ऐप ,दीक्षा ऐप व प्रेरणा लक्ष्य ऐप के माध्यम से पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ्य सामग्री बच्चों तक पहुंचायी जा रही है।
दीक्षा एप एक विस्तृत फलक है जो वन नेशन वन पाठ्यक्रम की तर्ज पर विद्यार्थियों हेतु व शिक्षकों के ब्यवसायिक उन्नति हेतु प्रवेशद्वार है।
इसी दीक्षा ऐप पर गणित विषय की सामग्री व वीडियो बनाने हेतु विकासखंड घोरावल के सहायक अध्यापक दीनबन्धु त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनन्द जी का आदेश प्राप्त हुआ है।आपको बतातें चलें कि दीनबन्धु त्रिपाठी गणित के नवाचारी शिक्षक हैं जिनकी गणित प्रयोगशाला सीएसआर मद से जनपद के विद्यलयों में सेट अप है।जनपद का गौरव बढाने हेतु बीएसए डा गोरखनाथ पटेल ,बीईओ उदय चन्द राय ने हर्ष ब्यक्त करते हुये उन्हें बधाई दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal